शाजापुर। लालघाटी थाना क्षेत्र के ग्राम भदोनी के पास छात्राओं का पीछा कर रहे एक युवक को ग्रामीणों द्वारा पेड़ से बांध दिए जाने का मामला सामने आया है। जानकारी अनुसार दो छात्राएं शाजापुर के कन्या स्कूल में पढ़ती है वह सोमवार को स्कूल से अपने घर जा रही थी। तभी एक युवक उनका पीछा करने लगा और करेड़ी रोड तक पहुंच गया। दोनों छात्राओं ने युवक से बचने के प्रयास कित्ये किन्तु वह पीछा करता रहा। यह देख रोड पर हेयर सैलून की दुकान चलाने वाले हेमंत वर्मा ने छात्राओं की परेशानी समझी और ग्रामीणों की मदद से युवक को पेड़ से बांध दिया। सूचना लगने पर डायल हंड्रेड मौके पर पहुंची और युवक को लालघाटी थाने पर लाया गया। मामले में किसी तरह की कार्यवाही नहीं की गई है। लालघाटी थाना टीआई अनिल कुमार पुरोहित का कहना है कि दोनों पक्षों में आपसी सहमति बन गई थी। लिखित शिकायत नही होने के कारण कोई कार्रवाई नही की गई है।