उत्तराखंड के चमोली में ग्लेशियर टूटने से आई तबाही के बाद अब पूरा फोकस राहत-बचाव के काम पर है. सबसे बड़ी मुश्किल तपोवन की टनल में आ रही है, जहां करीब 37 लोगों के फंसे होने की आशंका है. सुरंग कीचड़ से भरी हुई है, ऐसे में अंदर जाने में काफी मुश्किलें हैं. लेकिन रेस्क्यू करने वाली टीम अभी भी मिशन में जुटी हैं. इस बीच उत्तराखंड के सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत अस्पताल में घायलों से मिलने पहुंचे हैं. उत्तराखंड की घटना में अभी तक 26 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 171 की तलाश अब भी जारी है. ज्यादा जानकारी के लिए देखें ये वीडियो.
#ChamoliGlacierBurst #ChamoliDisaster #ChamoliDisasternews #Uttrakhandnews