भारतीय मानवाधिकार एसोसिएशन ने पुराना जिला अस्पताल में सिटी अस्पताल शुरू कराने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा। संगठन ने मांग करते हुए बताया कि नगर वासियों को रात के समय उपचार के लिए पंडित राम प्रसाद बिस्मिल संयुक्त चिकित्सालय जाना पड़ता है। जिसकी दूरी काफी ज्यादा है। इसलिए पुराना जिला अस्पताल में ही सिटी अस्पताल शुरू कराए जाने की मांग की।