Joe Root led England to an emphatic 227-run win over India in the opening Test on Tuesday, boosting their hopes of securing a rare series win against the hosts on their own patch. Spinner Jack Leach claimed four wickets and paceman James Anderson three as India were dismissed for 192 on the final day while chasing a record 420 to win. Victory was all the more impressive for England as it came just a month after India's upset series triumph in Australia, where they handed the hosts their first defeat at Brisbane's Gabba ground since 1988.
इंग्लैंड ने भारत को हरा दिया है. चेन्नई में खेले गए पहले टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने भारत को 227 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया है. और ये भारत की अपने घर में कोहली की कप्तानी में सिर्फ दूसरी हार है. ऑस्ट्रेलिया में जीतकर आने के बाद भारत का अभी तक हैंगओवर शायद उतरा नहीं था. और ये हार कहीं न कहीं शॉक दिया है. आमतौर पर अपने घर में हारना अलग बात है, पर किसी विदेशी टीम से, वो भी 227 रनों से हारना, शर्मनाक है. इंग्लैंड की इस जीत के कई हीरो हैं और सभी ने बराबर का योगदान दिया. हर दिन कोई न कोई इंग्लैंड के खिलाड़ी उठ खड़ा हुआ और अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई. आपको बता दें, टॉस जीतकर इंग्लैंड की टीम ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था. डोमिनिक सिबली ने पहली पारी में 87 रन बनाए. और इसके बाद कप्तान जो रूट ने दोहरा शतक ठोककर इतिहास रच दिया. इसके बाद बहती गंगा में हाथ बेन स्टोक्स ने भी धोये.
#TeamIndia #INDvsENG #Chennai