Rishi Kapoor and Randhir Kapoor’s younger brother Rajiv Kapoor passed away on Tuesday, February 9. Rajiv Kapoor was 58 years old. He suffered a massive cardiac arrest, following which Randhir Kapoor rushed him to Inlaks Hospital, which was the closest medical facility near their residence in Chembur. The doctors declared him dead on arrival.
बॉलिवुड से एक और दुखद खबर आ रही है। राज कपूर के सबसे छोटे बेटे और रणधीर और ऋषि कपूर के छोटे भाई राजीव कपूर का मंगलवार 9 फरवरी 2021 को निधन हो गया है। राजीव कपूर 58 साल के थे। खबर है कि सुबह हार्ट अटैक पड़ने के बाद रणधीर कपूर उन्हें तुरंत हॉस्पिटल लेकर गए थे लेकिन जब वह अस्पताल पहुंचे तो डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
#RajivKapoorDeath #RishiKapoor #Bollywood