बॉलीवुड में एक बार फिर से शोक की लहर दौड़ गई है. दरअसल, एक्टर राजीव कपूर (Rajiv Kapoor) का हार्टअटैक से निधन हो गया है. अब हाल ही में राजीव कपूर का एक पुराना वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में राजीव कपूर रेड कलर की टी-शर्ट में नजर आ रही हैं. साथ ही उन्होंने क्रिसमस कैप भी लगाई हुई है.
#RajivKapoorLastRites #RajivKapoorLastVideo