रात के अँधेरे में एक गोली चली। गोली एक 12 वर्षीय कक्षा तीन के दिव्यांग छात्र के कनपटी में लगी और उसकी मौत हो गई। सूचना पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने पिता और परिवार के अन्य सदस्यों से पूछताछ की। वहीं पिता ने गांव के तीन लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस ने एक आरोपित को गिरफ्तार कर आगे की जांच शुरू कर दी है।
कन्नौज जिले के सौरिख थाना क्षेत्र की चौकी हसेरन के गांव भदौरियनपुर्वा निवासी कल्लू कठेरिया ताड़ के पत्तों की झाडू़ बनाकर बेचते हैं। मंगलवार रात उनका बेटा टॉर्च की लाइट से अपनी मां के साथ खाना बनवा रहा था, कि तभी अचानक एक गोली की आवाज होने के बाद उनका 12 वर्षीय पुत्र सूरज जो कि बचपन से ही एक आंख से दिव्यांग है, वह अचेत अवस्था में होकर चूल्हे के पास ही गिर पड़ा। जैसे वह बच्चा अचेत अवस्था में गिरा तो उनके पिता कल्लू अपने गोद में उठाया तो उनके हाथों में खून से लथपथ हो गए। जिसके बाद उसकी मृत्यु हो गई। उसके बाद स्वजन चीखने चिल्लाने लगे । सूचना मिलते ही हसेरन चौकी प्रभारी अरिमर्दन सिंह, थाना प्रभारी विजय बहादुर और सीओ शिव कुमार थाना पहुंच गए। तलाशी लेने पर कमरे में 315 बोर का कारतूस मिला। पुलिस अधिकारियों ने पिता और परिवार के अन्य सदस्यों से अलग-अलग पूछताछ की। पिता ने गांव के तीन लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है। मामले में पुलिस ने एक आरोपित को गिरफ्तार कर आगे की जांच शुरू कर दी है।