भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष मोहित बेनीवाल पहुंचे मृतक रचित के घर

Patrika 2021-02-10

Views 7

भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष मोहित बेनीवाल पहुंचे मृतक रचित के घर
#Bhajpa neta #Mohit beniwal #pahuche #Rachit ke ghar
बिजनौर झालू में हुए रचित हत्याकांड के बाद राजनीति का सिलसिला शुरू हो गया है। आज भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष मोहित बेनीवाल मृतक रचित के घर पहुंचे और उनके परिजनों को मिलकर सांत्वना दी।गौरतलब है कि 5 फरवरी को बिजनौर के झालू में रचित की युवको ने ताबड़तोड़ गोली चलाकर हत्या कर दी थी। मारने वाले युवक मुस्लिम समुदाय से थे। इनमे से चार आरोपियों को पुलिस ने मयूके से ही गिरफ्तार कर लिया था। पांचवे आरोपी के लिये भाजपा युवा मोर्चा ने एसपी का आफिस का घेराव किया था। स्थानीय लोगों के बढ़ते दबाव के चलते पुलिस ने पांव फरार आरोपी पर पहले 25 हज़ार का इनाम घोषित किया था बाद में उसे 50 हज़ार कर दिया था। 8 फरवरी को 50 हज़ार के आरोपी आसिफ को पुलिस ने उसके ताऊ के घर से गिरफ्तार कर लिया था। हालांकि आरोपी के परिजन सरेंडर की बात कर रहे है।आज भारतीय जनता पार्टी के क्षेत्रीय अध्यक्ष मोहित बेनीवाल, रचित के घर पहुंचे और उनके परिजनों को सांत्वना दी। मोहित बेनीवाल ने रचित के परिवार वालो को भरोसा दिलाया कि रचित के हत्यारों को कड़ी सजा दिलाई जाएगी।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS