अयोध्या जिले की रुदौली तहसील में अधिवक्ताओं ने भ्रष्टाचार में लिप्त तहसीलदार के खिलाफ मोर्चा खोला, लगाए तहसीलदार के विरुद्ध गंभीर आरोप अधिवक्ताओं का कहना है कि तहसीलदार में व्याप्त भ्रष्टाचार के चलते व अधिकारी ही नहीं आम जनता भी परिसर में आने से कतरा रही है हम लोगों की मांग है कि भ्रष्ट तहसीलदार को रुदौली तहसील से स्थानांतरित किया जाय।