#AIMIM सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने लोकसभा में तमाम मुद्दों पर मोदी सरकार को जमकर निशाने पर लिया। राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर सदन में जारी चर्चा में भाग लेते हुए ओवैसी ने चीन का जिक्र करते हुए पीएम मोदी पर तंज कसा। उन्होंने कहा कि मोदी चीन का नाम लेने से कांपते हैं। ओवैसी ने दावा किया कि चीन दोबारा भारतीय सैनिकों पर हमला कर सकता है, ऐसे में हमारी क्या तैयारी है। इसके अलावा ओवैसी ने किसान आंदोलन, सीएए, बाबरी मस्जिद जैसे मुद्दों पर भी सरकार पर जोरदार हमला किया। ओवैसी ने चेतावनी देते हुए कहा कि सीएए के नियम बनने पर वो एक बार फिर सड़कों पर उतरेंगे। हैदराबाद सांसद यहां तक कह गए कि मोदी प्रधानमंत्री हैं, दिल्ली सल्तनत के बादशाह नहीं। उनकी आंखों में आंखे डालकर गलतियां बताई जाएंगी। सुनिए ओवैसी का पूरा भाषण।