भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही चार टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच टीम इंडिया हार गई है और अब दूसरे टेस्ट की तैयारी जारी है. पहले दो टेस्ट के लिए टीम इंडिया का ऐलान किया गया था, तब आलराउंडर रविंद्र जडेजा को टीम में शामिल नहीं थे, क्योंकि उनके चोट लगी हुई थी. तब उम्मीद थी कि सीरीज के तीसरे और चौथे टेस्ट तक रविंद्र जडेजा ठीक हो जाएंगे और माना जा रहा था कि वे तीसरे टेस्ट में वापसी करेंगे, लेकिन अब पता चला है कि रविंद्र जडेजा पूरी टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं. क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार रविंद्र जडेजा को जो चोट लगी थी, वो अभी तक पूरी तरह से ठीक नहीं हुई है, इसलिए उन्हें वापसी के लिए अभी कुछ दिन और इंतजार करना पड़ेगा.
#RavindraJadeja #TeamIndia #IndiavsEngland