बाँदा के राजकीय महिला डिग्री कॉलेज में वार्षिकोत्सव और पुरस्कार वितरण समारोह संपन्न हुआ । इस समारोह के दौरान शहीद हुए सैनिक विकास कुमार को श्रधांजलि दी गयी व कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शहीद सैनिक की पत्नी नंदिनी मौजूद रहीं । चौरी-चौरा शताब्दी महोत्सव के चलते शहीदों को याद कर नृत्य व नाटक पेश हुए । टॉपर छात्राओं और कार्यक्रम में नृत्य व कला पेश करने वाली छात्राओं को भी पुरस्कृत किया गया ।
बाँदा शहर के जिला परिषद् चौराहे स्थित राजकीय महिला कालेज के वार्षिकोत्सव में बड़ी संख्या में अभिभावकों, छात्राओं और अन्य अतिथियों की उपस्थिति में छात्राओं ने विभिन्न डांस, नृत्य, नाटक आदि कार्यक्रम पेश किए । प्राचार्य डॉ० दीपाली गुप्ता ने छात्राओं को आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रेरित किया । शहीद विकास कुमार को श्रद्धाजंलि दी गयी । समारोह की शुरुआत शहीद के चित्र पर फूल चढ़ाकर दीप प्रज्ज्वलन किया गया । टॉपर छात्राओं को मेडल व पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया । महिला कॉलेज की प्राचार्या डा० दीपाली गुप्ता ने कहा की आज हमारे कॉलेज में वार्षिकोत्सव का आयोजन हुआ है जिसमे चौरी-चौरा शताब्दी महोत्सव में शहीदों की शहादत को याद करते हुए कार्यक्रम पेश किये गए हैं । आज के दिन ही सैनिक विकास कुमार शहीद हुए थे जिसपर आज हमने शहीद सैनिक को श्रद्धांजलि अर्पित की है तथा उनकी पत्नी नंदिनी को मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम में बुलाया है । साथ ही टॉपर छात्राओं को प्रमाण-पत्र व मेडल देकर सम्मानित भी किया है ।