VVS Laxman request more commitment from Rahane and Rohit sharma| वनइंडिया हिंदी

Views 115

Former Indian batsman VVS Laxman has urged vice-captain Ajikya Rahane and opener, Rohit Sharma, to show more "commitment" in the second Test match against England. The match will be played on Saturday at MA Chidambaram Stadium in Chennai. Both batsmen failed to leave an impact with the bat in the first Test against the visitors that resulted in India's 227-run loss. “I want to see commitment from Rohit Sharma and Ajinkya Rahane in the next match, that they should win or save the match,” said Laxman on Star Sports.

पहले टेस्ट मैच में भारत के कई बड़े बल्लेबाज फ्लॉप साबित हुए थे. निराशाजनक प्रदर्शन रहा था. जिसकी वजह से टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा. खराब बल्लेबाजी ने कहीं न कहीं, टीम इंडिया की लुटिया डूबो दी. रोहित शर्मा और अजिंक्य रहाणे, ये दोनों ही खिलाड़ी फ्लॉप रहे. रोहित शर्मा जहाँ पहली पारी में 6 रन बनाए. वहीँ दूसरी पारी में 12 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद अजिंक्य रहाणे पहली पारी में एक रन और दूसरी पारी में खाता नहीं खोल सके थे. अब वीवीएस लक्ष्मण ने दोनों खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर सुझाव दिया है. इस तरह रहाणे की बल्लेबाजो का अनुसरण ( ऐनालिसिस ) करते हुए लक्ष्मण ने स्टार स्पोर्ट्स के शो पर कहा, "मैं चाहता हूँ कि रोहित शर्मा और अजिंक्य रहाणे दोनों टीम के लिए आगे आए और रन बनाकर दबाव को हटाए.

#VVSLaxman #RohitSharma #Rahane

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS