Valentines Week is going on and on the sixth day of this week i.e. February 12, 'Hug Day' is celebrated. It is a day to embrace each other and show love. The biggest feature of this day is that on the pretext of a magic hug, we get a chance to know how much the front person wants us, what is there for us in his heart. On the day of Hag, people embrace their partner and express love.
वैलेंटाइन वीक चल रहा है और इस सप्ताह के छठे दिन यानी 12 फरवरी को 'हग डे' मनाया जाता है। यह एक दूसरे को गले से लगाकर प्यार जताने का दिन है। इस दिन की सबसे बड़ी खासियत यह है कि एक जादू की झप्पी के बहाने हमें यह जानने का मौका मिल जाता है कि सामने वाला हमें कितना चाहता है, उसके दिल में हमारे लिए क्या है। हग डे के दिन लोग अपने पार्टनर को गले लगाकर प्यार का इजहार करते हैं।
#HugDay #ValentinesDay