शाजापुर । भारतीय जनता युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष वैभव पवार को ग्राम दुपाड़ा में काले झंडे दिखाए जाने के मामले में भारतीय जनता पार्टी संगठन ने कड़ी कार्यवाही की है । मामले में पार्टी ने 5 पदाधिकारियों को निष्कासित कर दिया है। जिला अध्यक्ष अंबाराम कराड़ा द्वारा जारी सूचना पत्र के अनुसार दुपाड़ा में पार्टी विरोधी आचरण एवं गंभीर अनुशासनहीनता के मामले में पूर्व मंडल अध्यक्ष दुपाड़ा वीरेंद्र पाटीदार मंडल उपाध्यक्ष सुमेर सिंह राठौर मंडल सोशल मीडिया प्रभारी विशाल राज सोनी मंडल कार्यसमिति सदस्य राजेश पाटीदार जनपद सदस्य प्रतिनिधि गोपाल राठौर को पार्टी से निष्कासित किया गया है। उल्लेखनीय की गत दिवस युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष जिला मुख्यालय शाजापुर आए थे ।इस दौरान दुपाड़ा में भाजपा के ही पदाधिकारियों ने काले झंडे दिखाकर उनका विरोध किया था जिस पर यह कार्यवाही की गई है।