आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) के नए मोबाइल ऐप के जरिए बैंक के कस्टमर्स के साथ-साथ दूसरे बैंकों के ग्राहकों को भी भुगतान और अन्य बैंकिंग सेवाओं की सुविधा मिल रही है. ICICI Bank के नए मोबाइल बैंकिंग ऐप का नाम आईमोबाइल पे (iMobile Pay) है. किसी भी बैंक के ग्राहक अपने Saving Account को iMobile Pay ऐप के साथ जोड़ सकते हैं और वे UPI अकाउंट बना कर पेमेंट करना शुरू कर सकते हैं.
#ICICIBank #iMobilePay #NewsNationTV