The Board of Control for Cricket in India’s (BCCI) central zone curator Taposh Chatterjee has been relieved of his duties to oversee the pitch preparation for the second Test starting on Saturday. The move comes days after Indian team lost the first Test by a massive 227-run margin on a flat pitch that came under severe criticism from the team.
पहले टेस्ट में चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में पिच की देखरेख कर रहे पिच क्यूरेटर तपोश चटर्जी को बीसीसीआई ने हटा दिया है।अब तपोश के बदले BCCI ने ये जिम्मेदारी ग्राउंड्समैन वी. रमेश कुमार को सौपी गयी है। हालांकि यहां चौकाने वाली बात ये है की जिन्हे BCCI ने दूसरे टेस्ट मैच में ये बड़ी जिम्मेदारी सौपी है उन्हें अभी तक प्रथम श्रेणी मैचों के लिए भी पिच करने का अनुभव नहीं है। हालांकि, बीसीसीआई ने अब उन्हें जिम्मेदारी सौंप दी है। दूसरी ओर, तपोश को पहले मैच के तुरंत बाद वापस भेज दिया गया था। अब उन्हें इंदौर और जयपुर में विजय हजारे ट्रॉफी मैचों के लिए पिच की देखरेख करने का काम सौंपा गया है।
#INDvsENG #2ndTest #ChennaiTest