चेन्नई में हुए भारत और इंग्लैंड के बीच पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा था और अब दूसरे टेस्ट मैच के लिए दोनों टीमों ने कमर कस ली है. अब 13 फरवरी यानी शनिवार से चेन्नई में सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच होने वाला है और टीम इंडिया को सीरीज और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में बने रहना है तो उन्हें हर हाल में चेन्नई में में जीत दर्ज करनी होगी. चेन्नई में इंग्लैंड के खिलाफ भारत ने 10 मुकाबले खेले हैं जिसमें से पांच मैच जीते और चार हारे और एक मुकाबला ड्रॉ पर खत्म हुआ. अब टीम इंडिया को चेन्नई टेस्ट से पहले एक खुशखबरी मिली है क्योंकि अब इंग्लिश टीम का घातक खिलाड़ी दूसरा टेस्ट नहीं खेलने वाला है.