US President Joe Biden first spoke to China's President Xi Jinping over the phone. The two leaders held talks for about two hours. This dialogue is considered to be very important amidst the immense tension in the US-China relationship during Donald Trump's presidency. Conversations with the US President for so long are unpredictable, who rarely do even a one-hour meeting face-to-face.
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने पहली बार चीन के प्रेसिडेंट शी जिनपिंग से फोन पर बातचीत की है. दोनों नेताओं के बीच करीब दो घंटे तक वार्ता हुई.डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रपति रहने के दौरान अमेरिका और चीन के रिश्तों में आए बेहद तनाव के बीच इस वार्ता को काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है. अमेरिकी राष्ट्रपति के साथ इतनी देर तक बातचीत अप्रत्याशित है, जो मुश्किल से एक घंटे की मीटिंग भी आमने-सामने बैठकर कम ही करते हैं.
#JoeBiden #xijinping #USChina