PAK vs NZ 1st T20I: Mohammad Rizwan equals Brendon Mccullum's record | Oneindia Sports

Views 73

Mohammad Rizwan hit a maiden hundred as Pakistan edged out South Africa by three runs in a thrilling last over finish to first Twenty20 international in Lahore on Thursday. Needing 19 to win off the last over, Bjorn Fortuin and Dwaine Pretorius managed 15 as pacer Faheem Ashraf held his nerves to keep South Africa down to 166-6 in 20 overs. Rizwan's cracking 64-ball 104 not out had six boundaries and seven sixes.

पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला गुरुवार को लाहौर में खेला गया। पाकिस्तान के लिए इस टी20 मैच में विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने धमाकेदार शतक लगाया। रिजवान टेस्ट, वनडे और टी20 में शतक लगाने वाले दुनिया के दूसरे विकेटकीपर हैं। सबसे पहले यह उपलब्धि न्यूजीलैंड के महान खिलाड़ी ब्रैंडन मैकुलम ने हासिल की थी। मैकुलम के टेस्ट में 12, वनडे में 5 और टी20 में 2 शतक हैं। दूसरी ओर, रिजवान ने वनडे में दो, टेस्ट और टी20 में एक-एक शतक लगाया है। उनकी विस्फोटक पारी की बदौलत पाकिस्तान ने रोमांचक मैच में दक्षिण अफ्रीका को 3 रन से हरा दिया।


#PAKvsNZ #MohammadRizwan #BrendonMccullum

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS