Uttarakhand left-arm spinner Iqbal Abdullah said that it was the team manager who had given the permission to invite a maulvi to the dressing room for leading the Friday namaaz during last month’s training session in Dehradun.
क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड़ और पूर्व क्रिकेटर वसीम जाफर के बीच छिड़ा विवाद बढ़ता ही जा रहा है। CAU ने वसीम जाफर पर धार्मिक भेदभाव और बायो बबल में ट्रेनिंग के दौरान मौलवियों को बुलाने का आरोप लगाया है। अब इस पुरे मामले पर पूर्व क्रिकेटर ने अपनी सफाई दी है तो वही साथ ही साथ उन्हें पूर्व क्रिकेटरों का भी साथ मिलना शुरू हो गया है। जाफर ने सीएयू के सभी आरोपों को खारिज करते हुए कहा है कि उन्होंने कभी भी ट्रेनिंग के दौरान मौलवियों को नहीं बुलाया।
#WasimJaffer #CAU #WasimJafferCAUControversy