इंदौर में बुजुर्गों के साथ हुई अमानवीय घटना के बाद शासन-प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शुक्रवार देर रात इंदौर के दो रैन बसेरों के निरीक्षण के लिए पहुंचे। सुखलिया और झाबुआ टॉवर स्थित रैन बसेरों में पहुंचकर उन्होंने वहां रहा रहे लोगों से बात कर उनसे भोजन, सफाई व्यवस्था आदि के बारे में जानकारी ली। वहीं उन्होंने रजिस्टर भी चेक किया।यहाँ ठहरे मुसाफ़िरों से उन्होंने यह भी पूछा कि यहाँ कोई परेशानी तो नही है। एनसीआर नई दिल्ली से आए विनोद ने मुख्यमंत्री को बताया कि नगर निगम द्वारा संचालित यह रैन बसेरा पूरी सुविधाओं से परिपूर्ण है उन्हें ऐसा रैन बसेरा एनसीआर नई दिल्ली में भी देखने को नहीं मिला है। वहीं एक अन्य मुसाफ़िर ने बताया कि वे यहाँ तीन दिन से आकर रात में आसरा पा रहे हैं।