The fourth day of Shukla Paksha in the month of Magha is celebrated as Ganesh Jayanti. It is also called Ganesh Chaturthi, Magha Vinayak Chaturthi and Varad Chaturthi. This time Ganesh Jayanti is falling on 15 February 2021 day on Monday. This year Ganesh Jayanti will be celebrated in Ravi Yoga. According to South Indian belief, Lord Ganesha was born on this day. It is believed that on this day all the wishes of those who fast and worship are fulfilled by the law. Know Ganesh Jayanti Puja Samagri List In Hindi.
माघ माह में शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को गणेश जयंती के रूप में मनाया जाता है। इसे गणेश चतुर्थी, माघ विनायक चतुर्थी और वरद चतुर्थी भी कहा जाता है। इस बार गणेश जयंती 15 फरवरी 2021 दिन सोमवार को पड़ रही है। इस वर्ष गणेश जयंती रवि योग में मनाई जाएगी। दक्षिण भारतीय मान्यता के अनुसार इस दिन भगवान गणेश का जन्म हुआ था। मान्यता है कि इस दिन विधि-विधान से व्रत और पूजन करने वालों की सभी मनोकामनाओं की पूर्ति होती है। वीडियो में जानें गणेश जयंती पूजा सामग्री की लिस्ट ।
#GaneshJayanti2021 #GaneshJayantiPujaSamagri