15 फरवरी को होगा किसान महासम्मेलन
#15 febuary ko #Hoga kisan mahasammelan
बिजनौर किसान महा सम्मेलन में 15 फ़रवरी को कांग्रेस महासचिव व उत्तर प्रदेश की प्रभारी प्रियंका गाँधी वाड्रा किसान सभा मे शिरकत करेंगी। प्रियंका किसान महापंचयत में कृषि बिल विरोध में जनसभा को संबोधित करेंगी। इसी के चलते बिजनौर के चाँदपुर की रामलीला ग्राउंड में कांग्रेस पार्टी के तमाम कार्यकर्ता अपनी देख रेख में मैदान में साफ सफाई व मंच को तैयार करने की कवायद में जुट गए है।इस किसान महा सम्मेलन में हज़ारों लोगों के पहुचने की सम्भवना है। बिजनौर के चाँदपुर रामलीला मैदान में 15 फरवरी को कांग्रेस की महासचिव व उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गाँधी वाड्रा किसानों की महापंचयत में सुबह 10 बजे शिरकत करेंगी।