व्यापारी नेता के विरोध में देशप्रेमी प्रेमशंकर गुप्ता बैठे आमरण अनशन पर
#Vayapari neta ke virodh me #Vyakti baitha #aamran ansan par
ललितपुर एक दबंग किस्म की व्यापारी नेता के उत्पीड़न के चलते एक सामाजिक कार्यकर्ता सदर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत सार्वजनिक स्थल घंटाघर पर अनशन पर जा बैठा। उसने व्यापारी नेता पर उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए जान से मार देने की धमकी देने का भी आरोप लगाया है। जानकारी के मुताविक नशा मुक्ति केंद्र के संचालक एक सामाजिक कार्यकर्ता प्रेम शंकर उत्तर प्रदेश व्यापार मंडल के अध्यक्ष नरेंद्र कडंकी के खिलाफ उत्पीड़न के चलते घंटाघर पर अनशन पर जा बैठा । उसका आरोप है कि दबंग प्रवृत्ति के व्यापारी नेता ने उसका उत्पीड़न किया और विरोध करने पर जान से मारने की धमकी भी दी । उसका यह भी आरोप है कि उक्त व्यापारी नेता दबंग प्रवृत्ति का है और उसने एक बार पहले भी उसे जलाकर मार डालने का प्रयास किया था।