In valentine week, lovers-lovers (Lovers) are adopting new ways to meet each other. Where they get secluded and there should be no problem. In such a situation, he also chooses such places which can prove to be dangerous for their life.
सोशल मीडिया पर कब क्या वायरल हो जाए कुछ कहा नहीं जा सकता। अब इंटरनेट पर एक फोटो बड़ी तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें एक शख्स एक महिला ट्रेन के नीचे ट्रेक पर बैठे नजर आ रहे हैं। दोनों मालगाड़ी के नीचे छिपकर पटरी पर बैठकर रोमांस करते नजर आ रहे है. सोशल मीडिया पर दोनों की फोटो किसी ने शेयर कर दी और फिर क्या था। इश फोटो को वायरल होने में जरा भी देर नहीं लगी।
#Viralphoto #railway #Trendingphoto