शाहजहांपुर जिले के थाना रौजा क्षेत्र में नदी किनारे 18 साल के युवक की लाश मिली है। युवक के गले में रस्सी कसी मिली, शरीर पर जख्म के निशान और खून से लथपथ लाश मिली है। लाश से चंद कदम की दूरी पर शराब की बोतलें और ग्लास भी मिले हैं। सूचना के बाद मौके पर पहुची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वही पुलिस आधीक्षक एस आनंद का कहना है कि बहुत जल्द प्रकरण का खुलासा कर दिया जाएगा।