शाजापुर। गुलाना तहसील के ग्राम चंदनिया में इन दिनों भक्ति की बयार बह रही है यहां शाहजहांपुर के ही प्रसिद्ध भागवत कथा वाचक पंडित गोविंद जाने द्वारा भागवत कथा का वाचन किया जा रहा है। जिसमें ग्रामीण क्षेत्र के श्रद्धालु श्रोता बड़ी संख्या में आ रहे हैं। भागवत कथा वाचक गोविंद जाने ने कथा के दौरान कहा कि हमेशा अच्छे व्यक्ति की अच्छाई अपनाना चाहिए बुराइयों को ग्रहण नहीं करना चाहिए सच्चे दिल से अपनी अंतरात्मा से किया हुआ कार्य कभी भी बुरे काम की ओर प्रेषित नहीं करता। उन्होंने लोगों से सद मार्ग पर चलने का आह्वान किया और कहा कि जरूरतमंदों की मदद करें यही ईश्वर भक्ति है और यही हमारा धर्म है शनिवार को पंडित गोविंद जाने ने जटायु प्रसंग सुनाया और बड़े मार्मिक ढंग से माता सीता को बचाने के लिए जटायु द्वारा रावण से किए गए संघर्ष का वर्णन सुनाया।