हिंडौनसिटी। शहर की पॉश कॉलोनी ज्योति नगर में शनिवार सांझ ढले करीब 7 बजे एक सूने मकान में चोर घुस गए। रात करीब 8 बजे लौटे गृहस्वामी को घर के अंदर ही चोर वारदात को अंजाम देते मिले। शोर मचाने पर आसपास के लोग बाहर जमा हो गए। अंधेरे का फायदा उठा की चोर के छत के रास्ते से भाग गए।