जब डीएम ने गाड़ी रोक कर सड़क पर खड़े वृद्ध किसान की सुनी फरियाद
#jab dm ne #gadi se utarkar #Suni faryad
जिला कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारी कार्यालय से जा रहे डीएम ने रास्ते मे गाड़ी रोक कर बृद्ध किसान की फरियाद सुनी और मौके से ही समस्या के निस्तारण का आदेश फोन कर संबंधित अधिकारी को दिया। सोशल मीडिया में वीडियो हुआ वायरल।सोशल मीडिया में वायरल वीडियो 12 फरवरी 2021 का बताया जा रहा है।जब जिला कलेक्ट्रेट में कनोखर निवासी राम निहोर पुत्र श्याम लाल मिश्र बरौधा धान क्रय केंद्र पर धान खरीद नही होने के कारण डीएम प्रवीण कुमार लक्षयकार के पास शिकायत दर्ज कराने आये थे।वह डीएम से मिल नही पाये इस बीच जिलाधिकारी अपने कार्यालय से गाड़ी पर बैठ कर कलेक्टर परिसर से बाहर जा रहे थे।