Rahul Gandhi started the party's election campaign from Shivnagar boarding field in Sivasagar district. During his address, he praised former Assam CM and late Congress leader Tarun Gogoi. Rahul Gandhi said that CAA will never implement in Country.
राहुल गांधी ने कहा कि अवैध इमिग्रेशन एक मुद्दा है, लेकिन असम के लोगों में वो क्षमता है कि इस मुद्दे को सुलझा सकते हैं. लेकिन आप हिंदुस्तान के गुलदस्ता के फूल हो. असम को नुकसान होगा तो देश को नुकसान होगा. राहुल गांधी ने कहा कि चाहे कुछ भी हो जाए CAA, कभी नहीं होगा, हम दो हमारे दो वाली सरकार सुन लो CAA कभी नहीं होगा.
#AssamElection #RahulGandhi #CAA