Dantewada Police organised a marriage ceremony for 15 surrendered Naxals on Valentine's Day in Chhattisgarh. Dantewada Superintendent of Police Abhisek Pallava along with several officers was present at the ceremony.
छत्तीसगढ़ की दंतेवाड़ा पुलिस ने सरेंडर करने वाले 15 नक्सलियों की वैलेंटाइन डे के दिन शादी कराई है। सभी ने 6 महीने के अंदर सरेंडर किया है। शादी समारोह का पूरा आयोजन पुलिस की तरफ से किया गया था। इनकी शादी बाकायदा बैंडबाजे और बारातियों के साथ की गई। इस शादी में पुलिसवाले बाराती बने हुए थे तो अफसर घराती थे।
#ValentineDay #Naxals #DantewadaPolice