शाजापुर। स्वास्थ्य मंत्री प्रभु राम चौधरी ने सोमवार को जिला अस्पताल में भर्ती मरीजों के हाल जानने के लिए वीडियो कॉल किया। इस दौरान उन्होंने अस्पताल में भर्ती अलग-अलग 5 मरीजों से चर्चा की उन्होंने मरीजों से अस्पताल में मिल रहे उपचार के बारे में पूछा। पूछा कि बेहतर उपचार हुआ कि नहीं दवाएं बाहर से तो नहीं लाना पड़ रही । मरीजों ने भी मंत्री को संतोषजनक जवाब दिए हैं। सिविल सर्जन डॉक्टर शुभम गुप्ता ने बताया कि अस्पताल की व्यवस्थाओं को परखने और मरीजों से सीधा संवाद स्थापित करने के लिए स्वास्थ्य मंत्री जी द्वारा यह पहल की गई है। जिसके तहत जिला अस्पताल के मरीजों से उन्होंने वीडियो कॉल पर बात की। मंत्री जी से सीधे बात करके मरीज भी संतोषजनक भाव में दिखे ।दूसरी और मंत्री भी मरीजों से अस्पताल के बारे में फीडबैक लेकर संतुष्ट दिखाई दिए।