The fifth day of Navratri is Panchami Tithi. Devotees offer prayers to Maa Skandamata. Because of Skanda Kumar Karthikeya's mother, she has been called Skandmata. Lord Skanda is enthroned in his lap in Balrup. The mother has four arms with lotus flowers in both her hands. Goddess Skandmata has Kartikeya sitting on her lap with one hand and with the other hand she is blessing her devotees. It has been said that due to the grace of Goddess Skandamata, there have been compositions like Raghuvansham epic and Meghdoot composed by Kalidasa.
नवरात्रि का पांचवां दिन है यानी पंचमी तिथि . भक्त मां स्कंदमाता की पूजा अर्चना करते हैं. स्कंद कुमार कार्तिकेय की माता के कारण इन्हें स्कन्दमाता कहा गया है. भगवान स्कंद बालरूप में इनकी गोद में विराजित हैं. मां की चार भुजाएं हैं जिसमें दोनों हाथों में कमल के पुष्प हैं. देवी स्कन्दमाता ने अपने एक हाथ से कार्तिकेय को अपनी गोद में बैठा रखा है और दूसरे हाथ से वह अपने भक्तों को आशीर्वाद प्रदान कर रही हैं. कहा गया है कि देवी स्कंदमाता की कृपा से ही कालिदास द्वारा रचित रघुवंशम महाकाव्य और मेघदूत जैसी रचनाएं हुई हैं.
#GuptNavratri2021