India vs England : Virat Kohli misses his century, scored 62 runs in Chennai Test | वनइंडिया हिंदी

Views 27

On a tricky pitch that has been turning since Day 1 of the second Test between against England, India captain Virat Kohli put on a brilliant display with the bat in the second inning. After being dismissed for a duck in India's first inning, Kohli came out to bat in his team's second essay with wickets falling around him, but he remained watchful and along with an aggressive Ravichandran Ashwin, piled on the misery for the visitors, extending India's lead to close to 400 runs before being trapped leg-before by Moeen Ali.

विराट कोहली एक बार फिर शतक बनाने से चूक गए. किंग कोहली अच्छे फॉर्म में जा रहे थे. पचासा भी लगा लिया था और लग रहा था कि अपनी पारी को लम्बी खींचते हुए शतक जमाने में कामयाब रहेंगे. पर एक बॉल की बात थी, और कोहली आउट होकर पवेलियन लौट गए. मोइन अली ने पांचवीं बार विराट कोहली का शिकार किया. टेस्ट क्रिकेट में कोहली मोइन अली के हाथों पांचवीं बार शिकार हुए. पहली इनिंग्स में भी मोइन अली ने ही विराट कोहली को क्लीन बोल्ड किया था. और शून्य पर कोहली का विकेट गिरा था. इतना ही नहीं, कोहली को शून्य पर क्लीन बोल्ड करने वाले मोइन अली इकलौते स्पिनर भी हैं.

#ViratKohli #INDvsENG #Chennai

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS