आर अश्विन के लिए चेन्नई टेस्ट काफी अच्छा जा रहा है. अश्विन ने पहले पांच विकेट अपने नाम किए जबकि जब दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने आए तब उन्होंने अर्धशतक लगा दिया. पहला टेस्ट मैच चेन्नई में खेला गया था लेकिन तब टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा था. हालांकि अश्विन ने चेन्नई टेस्ट की दूसरी पारी में छह विकेट हासिल किए थे. अश्विन अगर गेंदबाजी अच्छी करते हैं तो बल्लेबाजी भी उन्होंने चार शतक लगाए हैं. वहीं चेन्नई टेस्ट मैच में उन्होंने एक और कीर्तिमान बना दिया है.