लखीमपुर खीरी:-विकासखंड मितौली के ग्राम कचियानी में विधान सभा कस्ता की तहसील मितौली के गांव कचियानी में किसान संवाद कार्यक्रम के तहत आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि डॉ रीता कठेरिया, प्रदेश उपाध्यक्ष महिला कांग्रेस जिला प्रभारी कुमुद गंगवार सहित प्रभारी विधानसभा कस्ता सुजीता कुमारी, नवीन पांडे,रवि प्रताप सिंह ,राजेंद्र दीक्षित ,सुशील शुक्ल, डॉक्टर एल आर राज,चंद्रप्रभा अवस्थी, मंचिता, हरजिंदर सिंह, विजयपाल, विनीत मिश्र, संजीव मिश्र, निजामुद्दीन ,अमित राठौर, सहित किसान संवाद में उपस्थित रहे। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉक्टर रीता कटारिया ने किसान भाइयों से सीधा संवाद किया , कटारिया ने केंद्र सरकार द्वारा पेस किये गए बिलों से चिंता ब्यक्त करते हुए किसानों की दैनीय स्थित पर चिंतित दिखे । साथ ही वह भाजपा सरकार पर जमकर बरसते हुए किसान भाइयों की समस्या और तीनो कानून बिल वापस लेने की बात कही।