The Aam Aadmi Party, which holds the power of Delhi, has made a strong entry in the Gujarat local body elections. Delhi Deputy CM Manish Sisodia did a road show in Surat. The roadshow of Manish Sisodia saw a huge public outcry. During this, Manish Sisodia discussed the Kejriwal model in Delhi in front of the people of Surat. Manish Sisodia also attacked BJP and Congress.
दिल्ली की सत्ता पर काबिज आम आदमी पार्टी ने गुजरात स्थानीय निकाय चुनाव में धमाकेदार एंट्री की है. दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने सूरत में रोड शो किया. मनीष सिसोदिया के रोड शो में भारी जन सैलाब देखने को मिला. इस दौरान मनीष सिसोदिया ने सूरत की जनता के सामने दिल्ली में केजरीवाल मॉडल की चर्चा की। मनीष सिसोदिया ने बीजेपी और कांग्रेस पर भी हमला बोला.
#GujaratNews #ManishSisodia #AAP