कॉलेज की बिल्डिंग पर जानलेवा सेल्फी लेते छात्राओं का वीडियो वायरल

Bulletin 2021-02-16

Views 48

शाजापुर। जिले के प्रमुख लीड बीकेएसएन कॉलेज की पहली मंजिल की छत पर तीन छात्राओं का सेल्फी लेते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो के माध्यम से कॉलेज में सुरक्षा व्यवस्था और जिम्मेदारों की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठाए जा रहे हैं। दरअसल जिस स्थान पर बैठकर छात्राएं सेल्फी ले रही हैं। वह जानलेवा भी हो सकती है। इसलिए सवाल खड़े हो रहे हैं कि छात्राएं जोखिमभरी जगह पर पहुंचकर सेल्फी ले रही है। बाबजूद कॉलेज के किसी भी जिम्मेदार ने ना उन्हें देखा और ना ही टोका। इससे जिम्मेदारों का विद्यार्थियों पर नियंत्रण नहीं होना और सुरक्षा में लापरवाही भी सामने आ रही है। मामले में कॉलेज प्रबंधन का कहना है कि वायरल वीडियो को लेकर जांच की जाएगी और प्रयास किया जाएगा कि आगे से इस तरह की स्थिति ना बने।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS