आज दिनांक 15 फरवरी को कांग्रेस पार्टी �" /> आज दिनांक 15 फरवरी को कांग्रेस पार्टी �"/>

तहसील मितौली के ग्राम कचियानी में "किसान चौपाल "का आयोजन हुआ

Bulletin 2021-02-16

Views 9

आज दिनांक 15 फरवरी को कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव उत्तर प्रदेश की प्रभारी माननीय श्रीमती प्रियंका गांधी जी के आवाहन पर अध्यक्ष उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी विधायक माननीय अजय कुमार लल्लू भैया के दिशा निर्देशन से जनपद के प्रभारी सचिव उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी माननीय श्री कुमुद गंगवार जी की देखरेख में अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी प्रहलाद पटेल के नेतृत्व में चल रहे जनपद में *जय जवान* जय किसान* "किसान चौपाल" की कड़ी में आज तहसील मितौली के ग्राम कचियानी में "किसान चौपाल "का आयोजन हुआ किसान चौपाल की मुख्य अतिथि माननीय डॉ श्रीमती रीता कठेरिया प्रदेश उपाध्यक्ष महिला कांग्रेस, ने कहा कि केंद्र व प्रदेश में बैठी सरकारें किसान विरोधी तीनों कानून लादकर के किसानों के साथ धोखा कर रही है इसका खामियाजा हम और हमारी आने वाली नस्लों को भुगतना पड़ेगा एवं विशिष्ट अतिथि जिला प्रभारी माननीय कुमुद गंगवार जी ने कहा उत्तर प्रदेश व देश की सरकार किसानों की समस्याओं के प्रति जो संवेदनहीनता बरत रही है उससे किसान दिन पर दिन नाराज होता जा रहा है यह पहली सरकार है कि किसानों के आंदोलन को लगातार कुचला जा रहा है।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS