Axar Patel got his Test career off to a flying start by becoming the ninth India bowler to pick up a five-wicket-haul on debut. Axar, who became India's 302nd Test cricketer when he received his Test cap from captain Virat Kohli on Saturday, picked up 5/60, helping India bundle out England for 164 in the second innings, chasing 482 to win.
भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ चार टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-1 से बराबरी हासिल कर ली है। चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम पर सीरीज के पहले दो टेस्ट मैच खेले गए, जिसमें से पहला टेस्ट इंग्लैंड ने 227 रनों से जीता था, जबकि दूसरा टेस्ट टीम इंडिया ने 317 से अपने नाम किया। इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है।
#AxarPatel #RavichandranAshwin #INDVsENG