रिश्वत मांगने के आरोप में कांस्टेबल समेत 2 लोग हुए गिरफ्तार
#Riswat mangne ke aarop me #Contable hua giraftar
फेज-3 कोतवाली पुलिस ने फ़ाइनेंशियल सर्विसेज कंपनी के तीन कर्मचारियों का अपहरण करने और सात लाख रुपए रिश्वत मांगने के आरोप में गौतम बुध नगर सेक्टर 36 स्थित साइबर थाने में तैनात कांस्टेबल नितिन चौधरी और गाज़ियाबाद निवासी सोनू को गिरफ्तार किया है। इस मामले में शामिल सब इंस्पेक्टर चेतन प्रकाश, कांस्टेबल सुमित पावला, कांस्टेबल सुमित शर्मा, कांस्टेबल अतुल नागर व कांस्टेबल सुमित मंडार फरार बताए जा रहे हैं जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीमे जुटी हुई है। पुलिस की गिरफ्त में खड़े इन दो आरोपियों में एक साइबर थाना में तैनात पुलिस का कांस्टेबल है, नितिन चौधरी है और दूसरा गाज़ियाबाद निवासी सोनू। इन इन दोनों को एसीपी और उनकी टीम ने नोएडा स्टेडियम के पास से उस समय गिरफ्तार किया। जब यह रिश्वत के 3 लाख रुपए लेने के लिए आए थे।