Virat Kohli may face match suspension over argument with umpire. As per the ICC code of conduct, players could be reprimanded if they show dissent at an umpire’s decision’ or are arguing or entering into a prolonged discussion with the umpire about his/her decision. Virat Kohli's actions could be interpreted as a Level 1 or Level 2 offence. Kohli could see two more demerit points being added to his tally, which in turn, could lead to a 1-match suspension.
विराट और मेनन के बीच बहस कुछ देर चली थी। अंपायर के फैसले पर नाराजगी जताना या इस पर बहस करना आईसीसी कोड ऑफ कंडक्ट के आर्टिकल 2.8 के तहत आता है। इसके लिए खिलाड़ी पर लेवल 1 या फिर लेवल 2 के चार्ज लग सकते हैं। इसके लिए खिलाड़ी के खाते में एक से चार डिमेरिट प्वॉइंट्स जुड़ सकते हैं। 24 महीने के अंदर अगर किसी खिलाड़ी के खाते में चार डिमेरिट प्वॉइंट्स जुड़ जाते हैं, तो उसको एक टेस्ट, या दो वनडे या दो टी20 इंटरनैशनल मैचों का सस्पेंशन झेलना पड़ सकता है।
#IndiavsEngland #ViratKohli #umpire