बॉलीवुड एक्ट्रेस दीया मिर्जा सोमवार को बिजनेसमैन वैभव रेखी संग शादी के बंधन में बंध गईं. जल्द ही दीया मिर्जा की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर आ गईं और देखते ही देखते ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होनी शुरू हो गईं. तस्वीरों में दिया मिर्जा और वैभव रेखी के लुक के अलावा एक और चीज थी जो गौर करने लायक थी. वो खास बात ये थी कि दीया की शादी कोई पुरुष पंडित नहीं बल्कि एक महिला पंडित करा रही थीं |
#DiaMirzaWeddingVideo #DiaMirzaWedding