Jasprit Bumrah likley to be rested in ODI and T20I Series against England| वनइंडिया हिंदी

Views 50

India's senior speedster Jasprit Bumrah is likely to be rested for the eight white ball matches against England as part of the team's extensive workload management programme. The matches are scheduled in March. Bumrah was rested for the second Test at Chepauk, which India won by 317 runs to level the four-match series 1-1. However, Bumrah will be back in action for the upcoming two high-stakes Test matches in Ahmedabad, which will decide New Zealand's opposition in the inaugural World Test Championship final.

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली को बड़ा झटका लगने वाला है. और फैंस को भी. घरेलू मैदान पर जसप्रीत बुमराह को दर्शक मिस करने वाले हैं. खबर ये है कि टीम मैनेजमेंट जसप्रीत बुमराह को आराम देने का सोच रही है. इंग्लैंड के खिलाफ बुमराह यानी कि लिमिटेड ओवर फोर्मेट में नहीं खेलेंगे. बीसीसीआई के एक सीनियर अधिकारी ने कहा ,''जसप्रीत ने ऑस्ट्रेलियाई दौरे की शुरुआत से अब तक 180 ओवर डाले हैं और चार टेस्टमें करीब 150 ओवर फेंके हैं। इसके अलावा मैदान पर इतने घंटे बिताए है। इसलिए सीमित ओवरों में सीरीज में उसे आराम देना बनता है।" जसप्रीत बुमराह के न होने से टीम इंडिया को बड़ा नुक्सान होने वाला है. क्योंकि टीम उनकी मौजूदगी मिस करने वाली है. हालाँकि, अभी तक आधिकारिक तौर पर ऐसी कोई बात अब तक निकलकर सामने नहीं आई है.


#JaspritBumrah #England #INDvsENG

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS