Puducherry: Congress leader Rahul Gandhi on Wednesday interacted with members of fishermen community here and expressed his wish to travel along with them in their boats to see for himself and understand better their travails.Watch video,
कांग्रेस के पूर्व राहुल गांधी आज पुडुचेरी के दौरे पर हैं. इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले राहुल गांधी का यहां का पहला दौरा है. राहुल गांधी ने यहां मछुआरों से सीधा संवाद किया और उनकी समस्याओं का जानने की कोशिश की. पुडुचेरी के मुथियालपेट में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि भारत सरकार ने किसानों के खिलाफ तीन कानून पास किए हैं, जिससे किसानों को काफी नुकसान होने जा रहा है. देखिए वीडियो
#RahulGandhi #Puducherry #Fishermen