बॉलीवुड एक्ट्रेस सोहा अली खान इन दिनों बहुत ही खुश हैं । क्योंकि एक बार फिर से वह बुआ बनने जा रही हैं। वह जल्ह ही अपने भाई सैफ अली खान और भाभी करीना कपूर खान के घर आने वाले नये मेहमान का स्वागत करने के लिए बेताब बैठी हुई हैं। हालांकि करीना की डिलेवरी होने से पहले सोहा अली खान ने अपने घर में एक नए सदस्य का स्वागत करते हुए एक वीडियो शेयर किया है जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
#KareenaKapoorDelivery #SohaAliKhanViralVideo