IPL 2021: Ashish Nehra says CSK should buy Shakib Al Hasan & Moeen Ali in IPL auction|वनइंडिया हिंदी

Views 32

Prior to todays IPL Auction 2021, former India pacer Ashish Nehra revealed MS Dhoni’s Chennai Super Kings (CSK) could buy Bangladesh All Rounder Shakib Al Hasan and England's Moeen Ali as team is in need for good All Rounder.

इंडियन प्रीमियर लीग सीजन 13 में चेन्नई सुपर किंग्स का प्रदर्शन काफी ज्यादा ख़राब रहा था। टीम लीग स्टेज में सातवे पायदान पर थी, और इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ था चेन्नई सुपर किंग्स की टीम प्लायोफस तक भी क्वालीफाई नहीं कर पायी थी। इसकी बहुत बड़ी वजह ये भी थी की टीम को पिछले सीजन बेहतरीन ऑलराउंडर की कमी खली। हां जरूर टीम में शेन वॉटसन थे लेकिन वो आउट ऑफ फॉर्म थे। और अब जब शेन वॉटसन ने फ्रैंचाइज़ी क्रिकेट को अलविदा कह दिया है तब निश्चित तौर पर चेन्नई सुपर किंग्स को बेहतरीन ऑलराउंडर की तलाश है। आज आईपीएल सीजन 14 की नीलामी होनी है और टीम आज के ऑक्शन से अपनी टीम में कुछ एक ऑलराउंडर को शामिल करना चाहेगी। इसी बीच पूर्व तेज़ गेंदबाज़ आशीष नेहरा ने चेन्नई सुपर किंग्स को सुझाव देते हुए बताया है की उन्हें किस ऑलराउंडर पर दांव लगनी चाहिए।

#IPL2021 #IPL2021Auction #AshishNehra

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS