शाजापुर। जिला परिवहन अधिकारी श्री ए.पी. श्रीवास्तव द्वारा आज वाहनों की आकस्मिक जांच के दौरान 38 वाहनों को चैक किया गया। चैकिंग के दौरान एक वाहन को जब्त किया जाकर थाना सुनेरा की अभिरक्षा में रखा गया। चैकिंग के दौरान वाहनों से एक लाख 4 हजार 999 रूपये वसूल किये गये तथा एक यात्री बस का ओवरलोड का चालान बनाते हुए 3 हजार रूपये शमन शुल्क वसूल किया गया। जिला परिवहन अधिकारी ने बताया कि वाहनों की चैकिग आगे भी निरंतर जारी रहेगी।