Snow festival was organised in Himachal Pradesh’s Lahaul and Spiti district. The event was held at Hull Village on February 17. Locals celebrated the festival with joy and happiness.Various cultural items were presented by local artistes wearing colourful traditional costumes.
हिमाचल प्रदेश के लाहौल स्पीति जिले में इन दिनों स्नो फेस्टिवल की धूम है. चारों तरफ बर्फ ही बर्फ और बीच में पारम्परिक परिधान पहने, पहाड़ी धुनों पर नाचने गाते लोग मन लुभा रहे हैं. पारम्परिक नृत्य और गीत इस स्नो फेस्टिवल का आकर्षण हैं. यहां पर स्नो फेस्ट के दौरान जहां लाहौल की संस्कृति की झलक देखने को मिल रही है. वहीं, फेस्ट के दौरान जनजातीय जिले के परांपराओं से भी लोग रूबरू हो रहे हैं.
#HimachalPradesh #Snowfall #SnowFestival #LahaulSpiti